scorecardresearch
 

दिग्गज माराडोना के साथ फुटबॉल खेलेंगे दादा, धनराज भी उतरेंगे

1986 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम में शामिल रहे माराडोना 2 से 4 अक्टूबर के बीच भारत दौरे पर आ सकते हैं.

Advertisement
X
माराडोना
माराडोना

Advertisement

'बंगाल टाइगर' नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दिग्गज डिएगो माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच खेलेंगे. इस मैच में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लई के अलावा क्रिकेटर मनोज तिवारी और दीप दासगुप्ता भी शामिल होंगे.

1986 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम के हिस्सा रहे माराडोना 2 से 4 अक्टूबर के बीच भारत दौरे पर आ सकते हैं. आयोजकों के मुताबिक मोहन बागान के फॉरवर्ड सोनी नोर्डे और क्लब के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चीमा ओकोरी, जोस रामिरेज बारटे और ओडाफा ओकोली भी माराडोना के साथ इस मैच में खेलते नजर आएंगे.

माराडोना दूसरी बार भारत दौरे पर आएंगे. दो अक्टूबर को वह सौरव गांगुली के साथ एक प्रदर्शनी मैच 'मैच फॉर यूनिटी' में खेलते नजर आएंगे. इस मैच का आयोजन आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में किया जाएगा.

Advertisement

1986 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल को आज भी फुटबॉल फैंस भूले नहीं होंगे. उस मैच में माराडोना ने सबकी नजरें बचाकर मुक्के से गोल कर दिया था. मैच के बाद माराडोना ने मीडिया के सामने अपने उस गोल को 'हैंड ऑफ द गॉड' कहा था. इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना वह मैच जीत गया. इसके बाद उसने उस वर्ल्ड कप को भी अपने नाम करने में कामयाबी पाई.

 

Advertisement
Advertisement