scorecardresearch
 

अगले महीने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए फुटबॉल खेलते दिखेंगे उसैन बोल्ट

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के खिलाफ एक चैरिटी मैच खेलने के लिए उसेन बोल्ट ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अनुबंध किया है.

Advertisement
X
उसैन बोल्ट
उसैन बोल्ट

Advertisement

अपने करियर की आखिरी रेस में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दौड़ पूरी नहीं कर पाने वाले जमैकाई धावक उसैन बोल्ट एक बार फिर इंग्लैंड के दर्शकों के सामने नजर आएंगे. इस बार वो ट्रैक एंड फील्ड में नहीं बल्कि फुटबॉल के मैदान पर दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे. बोल्ट का सपना था कि वो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेले, लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया था. लेकिन ट्रैक को अलविदा कहने के बाद अब उनका सालों पुराना यह सपना पूरा होने जा रहा है.

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के खिलाफ एक चैरिटी मैच खेलने के लिए उसेन बोल्ट ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अनुबंध किया है. इस अनुबंध के बाद बोल्ट ने कहा, वह इस पल का सालों से इंतजार कर रहे थे, वो चोट से उबरकर जल्दी ही इसके लिए तैयारी शुरू कर देंगे. इस मैच में बोल्ट रेयान गिग्स और पॉल सकॉलेस जैसे जाने माने दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे.

Advertisement

2 सितंबर को खेले जाने वाले इस मैच के लिए बोल्ट जर्मन क्लब बोरुसिया डोरमुन्ड क्लब के साथ ट्रेनिंग करेंगे. बोल्ट ने इस बारे में कहा, मैं फुटबॉल खेलना चाहता हूं और ये एक ऐसा क्षेत्र है मैं जहां सफल हो सकता हूं. इस मैच में बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और लुई सुरेज जैसे खिलाड़ी भी खेलने की संभावना है. बोल्ट के करीबी सूत्र के हवाले से यूनाइटेड के लिए खेलना बोल्ट का बरसों पुराना सपना है. फिट होने की स्थिति में वह हर हाल में चैरिटी मैच में खेलना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement