scorecardresearch
 

टर्निंग विकेट पर अभ्यास का अच्छा मौका मिलाः एड कोवान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भले ही बोर्ड अध्यक्ष एकादश के स्पिनरों को खेलने में परेशानी हुई लेकिन सलामी बल्लेबाज एड कोवान का मानना है कि टर्निंग विकेट में वास्तव में उनकी टीम को आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास का अच्छा मौका मिला.

Advertisement
X
एड कोवान
एड कोवान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भले ही बोर्ड अध्यक्ष एकादश के स्पिनरों को खेलने में परेशानी हुई लेकिन सलामी बल्लेबाज एड कोवान का मानना है कि टर्निंग विकेट में वास्तव में उनकी टीम को आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास का अच्छा मौका मिला.

Advertisement

कोवान ने दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन अपनी टीम के 241 रन पर आउट होने के बाद कहा, ‘यह अच्छा रहा कि विकेट से टर्न मिल रहा था. हमें टर्न लेती गेंदों पर अभ्यास करने की जरूरत है. गेंद टर्न ले रही थी और फारवर्ड डिफेन्स शाट खेलना सबसे खतरनाक रहा. आपको रन बनाने के लिये कोई दूसरा रास्ता ढूंढना पड़ेगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप रक्षात्मक रवैया अपनाते हो तो फिर स्पिनरों के हाथों में खेलते हो. असल में जिस खिलाड़ी ने रन बनाये उसने गेंद को केवल रक्षात्मक खेलने के बजाय उसे हिट किया. हमारे बल्लेबाजों ने शॉट लगाये लेकिन वे जिस तरह से शॉट लगाना चाहते थे वैसा नहीं लगा पाये.’

कोवान ने कहा, ‘उस्मान ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से गेंद उनके बल्ले पर सही तरह से नहीं आयी. मैंने कुछ स्वीप शॉट खेले. आप प्रत्येक गेंद को स्वीप नहीं कर सकते इससे आपके बारे में पता चल जाएगा. आपको लाइन और लेंथ का पता होना चाहिए. मैथ्यू वेड ने अच्छी तरह से स्वीप शॉट खेले. चोटी के तीन बल्लेबाजों ने स्वीप किये. यह प्रत्येक गेंद को स्वीप करने का सवाल नहीं है क्योंकि इससे आप अधिक परेशानी में पड़ सकते हो.’

Advertisement

बाएं हाथ के बल्लेबाज कोवान ने सर्वाधिक 58 रन बनाये लेकिन वह नहीं मानते हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता कि मुझे टीम में जगह पक्की करने की जरूरत है. इस पर मीडिया में चर्चा हो रही है ड्रेसिंग रूम में नहीं. मैं लंबे समय से प्रथम श्रेणी मैच खेल रहा हूं. इसलिए मेरे दिमाग में लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और लय हासिल करना है. यह महत्वपूर्ण है.’

कोवान ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने न सिर्फ क्रीज पर समय बिताया बल्कि कुछ रन भी बनाये.’ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से यहां की तुलना के बारे में उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर परिस्थितियां काफी भिन्न हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि 12 या 13वें ओवर में अच्छी रिवर्स स्विंग मिल रही थी. इसके बाद टर्न मिलने लग गया. क्रीज पर समय बिताना अच्छा रहा.’

कोवान ने कहा कि रिवर्स स्विंग मिलना ऑस्ट्रेलिया के लिये अच्छी खबर है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिये बहुत अच्छा है. हमारे गेंदबाज जानते हैं कि अच्छी तेजी से गेंद को कैसे रिवर्स कराया जाता है. आप जितनी तेज गेंद करोगे रिवर्स स्विंग खेलनी उतनी ही मुश्किल होती है. उम्मीद है कि इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.’

Advertisement
Advertisement