बांग्लादेश में चल रहे टी20 विश्व कप में शुक्रवार को भारत के छक्के छुड़ाने के इरादे से मैदान में उतरने का इरादा रखने वाली पाकिस्तानी टीम के अंदर अंदरूनी कलह की खबरें आ रही हैं. खबर है कि मोहम्मद हफीज और टीम प्रबंधन के बीच भारी मतभेद हैं.
हफीज और टीम प्रबंधन में चयन समेत कई मसलों पर विवाद है . टीम के करीबी सूत्रों के मुताबिक टीम प्रबंधन नया कप्तान चुनने के मूड में है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कप्तानी के लिए शाहिद अफरीदी या यूनिस खान के नाम पर जल्द मुहर लग सकती है. इससे पहले प्रबंधन से खफा हफीज़ ने भी मुख्य कोच और क्रिकेट सलाहकार की आलोचना करते हुए कहा था कि उनके पास आधुनिक क्रिकेट का अनुभव नहीं है.
पूर्व मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने कहा कि 'पाकिस्तान क्रिकेट के लिये ये अच्छी बात नहीं है कि टूर्नामेंट से पहले ही इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं'. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि 'उम्मीद है कि ये बातें सही नहीं होंगी लेकिन मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम से जुड़े सभी लोगों से बात करे ताकि टूर्नामेंट पर फोकस किया जा सके'.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन में मुख्य कोच मोईन खान, क्रिकेट सलाहकार जहीर अब्बास और मैनेजर जाकिर खान शामिल हैं.