आस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सोमवार को 10 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम की घोषणा की, जिसमें युवा खिलाड़ियों का दबदबा है. इस टीम में दो मुक्केबाज जुड़वां हैं.
मोलोनी बंधु एंड्रयू और जेसन राष्ट्रमंडल स्तर पर आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले जुड़वां मुक्केबाज हैं. एंड्रयू लाइट फ्लाईवेट 49 किग्रा वर्ग में जबकि जेसन फ्लाईवेट 52 किग्रा में शिरकत करेंगे. जेसन एंड्रयू से केवल एक मिनट बड़े हैं.
इससे ये दोनों राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेटर मार्क और स्टीव (1998) और साइकिलिस्ट रेमो और सालसोनेटी (1978) के बाद आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे जुड़वां खिलाड़ी हैं.
इन दोनों समेत पांच युवा मुक्केबाज दिल्ली में आगाज करेंगे जबकि 2006 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी ल्यूक जैकसन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
टीम इस प्रकार है: एंड्रयू मोलोनी (लाइट फ्लाईवेट), जेसन मोलोनी (फ्लाईवेट), इब्राहिम बाला (बैंथमवेट), ल्यूक जैकसन (लाइटवेट), ल्यूक वुड्स (लाइट वेल्टरवेट), कैमरोन हैमंड (वेल्टरवेट), डेमियन हूपर (मिडिलवेट), डेन मुलिवाई (लाइट हेवीवेट), गियानकालरे स्क्विलेस (हेवीवेट) और एलेक्सी मुखिन (सुपर हेवीवेट).