scorecardresearch
 

टेस्ट खेलना हर युवा क्रिकेटर का सपना: उन्मुक्त

मौजूदा समय में युवा क्रिकेटरों के बीच टेस्ट क्रिकेट का चार्म कम होता जा रहा है, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद का मानना है कि टी-20 भले युवा खिलाड़ियों को लोकप्रियता दिलाने वाला मंच हो, लेकिन टेस्ट खेलना सभी युवा क्रिकेटरों का सपना होता है.

Advertisement
X
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद

मौजूदा समय में युवा क्रिकेटरों के बीच टेस्ट क्रिकेट का चार्म कम होता जा रहा है, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद का मानना है कि टी-20 भले युवा खिलाड़ियों को लोकप्रियता दिलाने वाला मंच हो, लेकिन टेस्ट खेलना सभी युवा क्रिकेटरों का सपना होता है.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले उन्मुक्त का मानना है कि किसी युवा खिलाड़ी के अंदर से टेस्ट क्रिकेट को निकालना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वैसे तो क्रिकेट के तीनों फॉरमेट जरूरी हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा सबसे महत्वपूर्ण होता है.

उन्मुक्त ने कहा, 'हम घेरलू स्तर पर क्रिकेट के सभी फॉरमेट खेलते हैं. घरेलू प्रतियोगिताओं में रणजी ट्रॉफी को ज्यादा महत्व दिया जाता है, जिससे आप किसी खिलाड़ी के अंदर से टेस्ट क्रिकेट को न निकाल पाएं.' उन्मुक्त ने इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराए जाने को भी गलत बताया.

उन्होंने कहा, 'आईपीएल के कारण युवा क्रिकेटरों को दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है और यह अनुभव सभी युवा क्रिकेटरों के लिए जरूरी है. खुद मुझे रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बहुत फायदा हुआ.' इंग्लैंड में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन पर उन्मुक्त ने कहा, 'एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मुझे पता है कि कई बार मुश्किल समय आता है. मुझे लगता है कि सबकुछ खिलाड़ी के आत्मविश्वास पर निर्भर करता है.'

Advertisement

उन्मुक्त ने कहा, 'टीम के सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है. मेरे हिसाब से क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मानसिक संतुलन बनाए रखना सबसे जरूरी है.'

Advertisement
Advertisement