scorecardresearch
 

#ThingsSuarezCantDo के साथ ट्विटर पर छाए लुइस सुआरेज

इटली के जॉर्जिया चिलीनी को दांत काटने के बाद उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज को 9 मैच और 4 महीने का बैन झेलना पड़ रहा है. सुआरेज पर लगा बैन फुटबॉल के हर फॉरमेट पर लागू रहेगा. इस बीच ट्विटर पर भी सुआरेज का जमकर मजाक बन रहा है.

Advertisement
X
लुइस सुआरेज को लेकर की गईं ट्वीट्स
लुइस सुआरेज को लेकर की गईं ट्वीट्स

इटली के जॉर्जिया चिलीनी को दांत काटने के बाद उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज को 9 मैच और 4 महीने का बैन झेलना पड़ रहा है. सुआरेज पर लगा बैन फुटबॉल के हर फॉरमेट पर लागू रहेगा. इस बीच ट्विटर पर भी सुआरेज का जमकर मजाक बन रहा है.

Advertisement

#ThingsSuarezCantDo ट्विटर पर छाया रहा है और लोगों ने इस पर जमकर ट्वीट्स किए. इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल की तरफ से खेलने वाले 27 वर्षीय फॉरवर्ड सुआरेज 2011 से ही गलत कारणों से सुखिर्यों में रहे हैं. सुआरेज की ओर से दांत काटने की यह पहली घटना नहीं है.

इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में चेल्सी के ब्रानिस्लाव इवानोविच को भी उन्होंने दांत काट लिया था, जिसके चलते उन्हें 10 मैच का बैन झेलना पड़ा था. इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के पैट्रिस एवरा पर नस्लवादी टिप्पणी के चलते भी उन्हें आठ मैचों का निलंबन झेलना पड़ा था.

#ThingsSuarezCantDo:






Advertisement
Advertisement