scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्‍डकप में दिल्‍ली के दो बच्‍चे थामेंगे झंडा

ब्राजील में होने वाले फुटबाल विश्वकप के लिए राजधानी के दो बच्चों को रविवार को फीफा ध्वजवाहक चुना गया. स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन की मौजूदगी में सेंट कोलंबिया स्कूल के मिहिर बत्रा और मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के जेसन मोसेज को शहर के 500 बच्चों में से ध्वजवाहक के रूप में चुना गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्राजील में होने वाले फुटबाल विश्वकप के लिए राजधानी के दो बच्चों को रविवार को फीफा ध्वजवाहक चुना गया. स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन की मौजूदगी में सेंट कोलंबिया स्कूल के मिहिर बत्रा और मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के जेसन मोसेज को शहर के 500 बच्चों में से ध्वजवाहक के रूप में चुना गया.

Advertisement

ये दोनों बच्चे एक जुलाई को होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल मैच के लिये साओ पाउलो जाएंगे. पीटरसन ने विजेताओं के नाम घोषित किये. विश्व कप 12 जून से 13 जुलाई के बीच खेला जाएगा. छह बच्चे फुटबाल महाकुंभ के प्री क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिये साओ पाउलो जाएंगे. इनमें से चार अन्य बच्चों का चयन दूसरे शहरों से किया गया है.

पीटरसन ने इस अवसर पर कहा, ‘फीफा विश्व कप के लिये ब्राजील जाना किसी भी फुटबाल प्रशंसक के लिए बेहद अविश्वसनीय अनुभव होगा और मुझे खुशी है कि इन बच्चों को अपना सपना सच करने का मौका मिल रहा है. वहां का माहौल शानदार है और इन युवा प्रशंसकों को यह मौका प्रदान करने के लिये एडिडास का यह प्रयास सराहनीय है.’

इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान खेलों का सामान बनाने वाली इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर है. चेल्सी के प्रशंसक पीटरसन ने कहा कि वह फ्रैंक लैंपार्ड, एश्ले कोल और जान टेरी जैसे फुटबालरों के मित्र हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘चेल्सी मेरी पसंदीदा टीम है. चेल्सी में फ्रैंक लैंपार्ड, एश्ले कोल और जान टेरी मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैं चेल्सी में रहता हूं और जब एकिलीज टेंडन चोट से परेशान था मैंने वहीं रिहैबिलिटेशन कराया था.’

Advertisement
Advertisement