scorecardresearch
 

आईपीएल-7 के लिए दो संभावित देशों पर फैसला करेगी बोर्ड कार्यकारिणी

बीसीसीआई कार्यकारिणी की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें सातवें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए वैकल्पिक स्थान के तौर पर दो संभावित देशों पर फैसला किया जाएगा.

Advertisement
X
IPL-7 के लिए संभावित देश हैं द. अफ्रीका और यूएई
IPL-7 के लिए संभावित देश हैं द. अफ्रीका और यूएई

बीसीसीआई कार्यकारिणी की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें सातवें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए वैकल्पिक स्थान के तौर पर दो संभावित देशों पर फैसला किया जाएगा. इस बार आईपीएल और आम चुनावों की तिथियां आपस में टकरा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल के दूसरे सत्र की मेजबानी की थी और वह अब भी दौड़ में सबसे आगे है.

Advertisement

इसके अलावा नौ अप्रैल से तीन जून के बीच होने वाली प्रतियोगिता के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. वैकल्पिक स्थान पर अंतिम फैसला आम चुनावों की तिथियों की घोषणा के बाद ही किया जाएगा क्योंकि बीसीसीआई पर प्रायोजकों की तरफ से टूर्नामेंट भारत में ही करवाने का दबाव है.

कार्यकारिणी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘एजेंडा के अनुसार पिछली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की रिपोर्ट कार्यकारी समिति के सामने पेश की जाएगी. कार्यकारिणी इसके बाद दो वैकल्पिक स्थानों की सिफारिश करेगी जिन्हें आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजा जाएगा. आईपीएल संचालन परिषद और विशेष रूप से सीईओ सुंदर रमन अंतिम फैसला करेंगे.’

इसके अलावा एजेंडा में कुछ अन्य मसले भी शामिल हैं. इनमें पिछली कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि और वित्त समिति की रिपोर्ट और सिफारिशों को पारित करना है.

Advertisement
Advertisement