बीसीसीआई कार्यकारिणी की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें सातवें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए वैकल्पिक स्थान के तौर पर दो संभावित देशों पर फैसला किया जाएगा. इस बार आईपीएल और आम चुनावों की तिथियां आपस में टकरा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल के दूसरे सत्र की मेजबानी की थी और वह अब भी दौड़ में सबसे आगे है.
इसके अलावा नौ अप्रैल से तीन जून के बीच होने वाली प्रतियोगिता के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. वैकल्पिक स्थान पर अंतिम फैसला आम चुनावों की तिथियों की घोषणा के बाद ही किया जाएगा क्योंकि बीसीसीआई पर प्रायोजकों की तरफ से टूर्नामेंट भारत में ही करवाने का दबाव है.
कार्यकारिणी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘एजेंडा के अनुसार पिछली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की रिपोर्ट कार्यकारी समिति के सामने पेश की जाएगी. कार्यकारिणी इसके बाद दो वैकल्पिक स्थानों की सिफारिश करेगी जिन्हें आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजा जाएगा. आईपीएल संचालन परिषद और विशेष रूप से सीईओ सुंदर रमन अंतिम फैसला करेंगे.’
इसके अलावा एजेंडा में कुछ अन्य मसले भी शामिल हैं. इनमें पिछली कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि और वित्त समिति की रिपोर्ट और सिफारिशों को पारित करना है.