भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे क्रिकेट मैच के दौरान शुक्रवार को दो प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में घुस गए, जिन्हें बाद में बाहर ले जाया गया.
प्रदर्शनकारियों ने हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी. दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया.
कोरोना वायरस महामारी के बीच इस सीरीज के जरिए पहली बार क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है.
एससीजी में सीरीज का अगला वनडे भी खेला जाना है और इस दौरान 50 फीसदी दर्शक मैदान में आ सकते हैं. केनबरा में तीसरा वनडे खेला जाएगा और वहां 65 फीसदी दर्शक मैच देखने आ सकते हैं.