scorecardresearch
 

IND vs AUS: मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसे दो प्रदर्शनकारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे क्रिकेट मैच के दौरान शुक्रवार को दो प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में घुस गए.

Advertisement
X
IND vs AUS Match: protesters (AP/PtI)
IND vs AUS Match: protesters (AP/PtI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दो प्रदर्शनकारी घुस गए
  • प्रदर्शनकारियों ने हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था
  • दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान से बाहर निकाल दिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे क्रिकेट मैच के दौरान शुक्रवार को दो प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में घुस गए, जिन्हें बाद में बाहर ले जाया गया.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी. दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया.

देखें: आजतक LIVE TV 

कोरोना वायरस महामारी के बीच इस सीरीज के जरिए पहली बार क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है.

एससीजी में सीरीज का अगला वनडे भी खेला जाना है और इस दौरान 50 फीसदी दर्शक मैदान में आ सकते हैं. केनबरा में तीसरा वनडे खेला जाएगा और वहां 65 फीसदी दर्शक मैच देखने आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement