scorecardresearch
 

मैच फिक्सिंग: UAE के पूर्व कप्तान नावीद समेत 2 खिलाड़ी निलंबित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया. मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट को 2019 में टी20 विश्व कप क्वालिफायर के मैचों को फिक्स करने का दोषी पाया गया है.

Advertisement
X
Mohammad Naveed (Getty)
Mohammad Naveed (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2019 में टी20 विश्व कप क्वालिफायर मैचों में फिक्सिंग
  • यूएई के पूर्व कप्तान हैं फिक्सिंग के दोषी मोहम्मद नावीद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया. मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट को 2019 में टी20 विश्व कप क्वालिफायर के मैचों को फिक्स करने का दोषी पाया गया है. 

Advertisement

यूएई के पूर्व कप्तान नावीद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शैमान को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो अपराधों का दोषी पाया गया है. इसके बाद उन्होंने पंचाट के सामने सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था.

शैमान अनवर बट 41 साल के हैं, वह यूएई के लिए वनडे (1219 रन) और टी20 इंटरनेशनल (971 रन) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 33 साल के नावीद यूएई के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट (वनडे में 53) चटकाने का रिकॉर्ड रखते हैं. नावीद ने टीम की कप्तानी भी की. 

देखें- आजतक LIVE TV

आईसीसी ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट की सुनवाई के बाद बयान में कहा, ‘यह दोनों खिलाड़ी निलंबित रहेंगे और नियत समय पर उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.’

इसमें कहा गया है, ‘ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालिफायर 2019 के मैचों को फिक्स करने या परिणामों को प्रभावित करने के लिए एक समझौते या प्रयास में शामिल थे.’

Advertisement

इन दोनों को इसी टूर्नामेंट के दौरान भ्रष्ट पेशकश के बारे में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को सूचित नहीं करने का दोषी भी पाया गया. तेज गेंदबाज नावीद को 2019 में टी10 लीग के दौरान इसी तरह के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.
 

Advertisement
Advertisement