scorecardresearch
 

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा नाइजीरिया

नाइजीरिया ने चिली में हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने विना डेल मार के साओसालिटो स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में ब्राजील को 3-0 से हराया.

Advertisement
X

नाइजीरिया ने चिली में हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने विना डेल मार के साओसालिटो स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में ब्राजील को 3-0 से हराया. नाइजीरिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार के मुकाबले में ब्राजील को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

यह मैच रविवार को विना डेल मार के साओसालिटो स्टेडियम में खेला गया.

नाइजीरिया ने कभी सोचा नहीं था कि वह मैच के पहले ही दौर नें 3-0 की बढ़त लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

ब्राजील ने वैसे अच्छी शुरुआत की थी और अपना दबाव भी बनाए रखा था, लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम नाइजीरिया ने अवसरों का फायदा उठाते हुए बढ़त हासिल कर ली.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement