scorecardresearch
 

चैम्पियंस लीग: मेसी के रहते बार्सिलोना की शर्मनाक हार, बायर्न ने 8-2 से रौंदा

बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. बार्सिलोना के लिए एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने किया.

Advertisement
X
UEFA Champions League 2020, Barcelona vs Bayern (@FCBarcelona)
UEFA Champions League 2020, Barcelona vs Bayern (@FCBarcelona)

Advertisement

बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. लियोनेल मेसी के दौर में बार्सिलोना की यह सबसे शर्मनाक हार है.

बायर्न के लिए थॉमस मूलर ने दो, जबकि इवान पेरिसिच और सर्ज नाबरी ने पहले हाफ में एक-एक गोल दागे. दूसरे हाफ में फिलीप काउटिन्हो ने दो जबकि जोशुआ किमिच और राबर्ट लेवांडोवस्की ने एक-एक गोल किया.

बार्सिलोना के लिए एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने किया, जबकि पहले हाफ में बायर्न के डेविड अलाबा ने आत्मघाती गोल कर दिया था. बार्सिलोना ने 1946 के बाद पहली बार आठ गोल गंवाएं हैं.

अब बायर्न का सामना मैनचेस्टर सिटी या लियोन से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन की टक्कर लेइपजिग से होगी. कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले दर्शकों के बगैर खेले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement