scorecardresearch
 

फाइट की तैयारी कर रहे युगांडा के मुक्केबाज की मौत

35 साल के कातेंदे को 30 जुलाई को पोलैंड में पेशेवर फाइट करनी थी.

Advertisement
X
मुस्तफा कातेंदे (ट्विटर)
मुस्तफा कातेंदे (ट्विटर)

Advertisement

युगांडा के एक पेशेवर मुक्केबाज मुस्तफा कातेंदे की अभ्यास के दौरान मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक किबुली स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जिम में कार्यरत दिग्गज ट्रेनर अयूब कालयुले ने बताया कि कातेंदे की तबीयत खराब थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभ्यास करने का फैसला किया.

अयूब ने बताया कि चूंकी कातेंदे एक पेशेवर फाइट के लिए तैयारी कर रहे थे, लिहाजा उन्होंने तबीयत खराब होने के बावजूद अभ्यास जारी रखने का फैसला किया.'

अयूब ने कहा, 'कातेंदे एक स्टेप मिस कर गए और पीठ के बल गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया जा ही रहा था कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.' 35 साल के कातेंदे को 30 जुलाई को पोलैंड में पेशेवर फाइट करनी थी.

हाल के वर्षों में युगांडो ने पूर्व और मध्य अफ्रीकी क्षेत्र कई टॉप बॉक्सर उतारे हैं. जिनमें कासिम ओमा, जस्टिन जुको, जॉन मुगाबी, शरीफ बोगरे, कालूल और न्याकाना के नाम शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement