scorecardresearch
 

इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी राहत, कोरोना से उबरा टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज

भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 से उबर गए हैं. ये दोनों गेंदबाज इस महीने के शुरू में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे.

Advertisement
X
Prasidh Krishna (@BCCI)
Prasidh Krishna (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं प्रसिद्ध कृष्णा
  • अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा भी कोविड-19 से उबर गए हैं

भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 से उबर गए हैं. ये दोनों गेंदबाज इस महीने के शुरू में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे.

Advertisement

अमित मिश्रा का परीक्षण चार मई को पॉजिटिव आया था. उसी दिन लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. कृष्णा 8 मई को संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबर गए हैं.’ दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर मिश्रा ने ट्विटर पर बीमारी से उबरने की जानकारी दी तथा चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘वास्तविक नायक हमारे अग्रणी कार्यकर्ता हैं. बीमारी से उबरने के बाद मैं यही कह सकता हूं कि आप जो कुछ कर रहे हैं मैं उसकी दिल से सराहना करता हूं. आप और आपके परिजन जो बलिदान कर रहे हैं हम उसके लिए बहुत आभारी हैं.’

25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते है. वह वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और टिम सेफर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव होने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी थे. कृष्णा बेंगलुरु में होम आइसोलेशन में रहे.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी मुंबई में इकट्ठा होने वाले हैं. जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्हें सख्त क्वारनटीन रहना पड़ेगा. साउथैम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी.  
 

Advertisement
Advertisement