अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थलों की आतंकी हमलों और अन्य अप्रिय घटनाओं से सुरक्षा के लिये ब्रिटेन रोजाना दो करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.
डेली मेल के अनुसार,‘ओलंपिक स्थानों की सुरक्षा के लिये रोजाना ढाई लाख पाउंड खर्च हो रहा है.’ ओलंपिक पार्क बन रहा है और पांच स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.
इनमें ओलंपिक स्टेडियम, बास्केटबाल परिसर, वेलोड्रोम और तैराकी परिसर शामिल है.
स्काय न्यूज के अनुसार इस साल इन स्थानों की सुरक्षा पर साढे तीन करोड़ पाउंड खर्च हुए हैं. सितंबर में ही सुरक्षा लागत 75 लाख पाउंड थी. यह रकम सुरक्षागार्ड, स्थानों से बाहर जाने और भीतर आने वाले स्टाफ की स्क्रीनिंग और घेराबंदी पर खर्च की जा रही है.