scorecardresearch
 

यूक्रेन करेगा ओलम्पिक-2022 की मेजबानी की दावेदारी

यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर विलकुल ने घोषणा की है कि उनका देश 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा.

Advertisement
X
यूक्रेन की जर्सी
यूक्रेन की जर्सी

यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर विलकुल ने घोषणा की है कि उनका देश 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विलकुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा दावा सबसे मजबूत है. यूक्रेन साबित कर चुका है कि उसके पास बड़े खेल आयोजन कर सकने की पूरी क्षमता है. लवोव यूक्रेन का न सिर्फ प्रमुख पर्यटन स्थल है, बल्कि इस शहर का लंबा इतिहास रहा है.'

विलकुल ने कहा कि यूक्रेन अपने दावे की संभावना से वाकिफ है और अन्य दावेदारों से मुकाबले के लिए तैयार है.

यूक्रेन के अलावा चीन की राजधानी बीजिंग ने चीन के उत्तरी शहर झांगजियाकोऊ के साथ और कजाकिस्तान के अलमाटी शहर ने भी आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक-2022 की मेजबानी के लिए दावेदारी करने की घोषणा कर दी है.

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति को इसके अलावा पोलैंड, जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडेन एवं स्पेन से भी दावेदारी मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement