scorecardresearch
 

घुटने की समस्या के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विचार कर रहे गुल

पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल ने स्वीकार किया है कि घुटने की समस्या के कारण उन्हें टेस्ट मैचों से संन्यास लेने पर विचार करने को बाध्य होना पड़ा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर गुल
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर गुल

पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल ने स्वीकार किया है कि घुटने की समस्या के कारण उन्हें टेस्ट मैचों से संन्यास लेने पर विचार करने को बाध्य होना पड़ा है.

Advertisement

पिछले साल मई में मेलबर्न में घुटने के आपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से सिर्फ आठ वनडे और चार टी20 मैच खेलने वाले गुल ने कहा कि फिटनेस मुद्दों से जूझने के कारण वह हताश हो गए हैं.

गुल ने कहा, ‘यहां हताशा भरा है और फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में डाक्टरों और ट्रेनरों ने मुझे कहा है कि मैं अब भी शत प्रतिशत फिट नहीं हूं और मुझे अधिक रिहैबिलिटेशन और जिम ट्रेनिंग की जरूरत है जिससे कि मेरा घुटना सामान्य हो सके.’

उन्होंने कहा, ‘मैं भी घुटने की समस्या के कारण फिलहाल गेंदबाजी करते हुए सहज महसूस नहीं कर रहा हूं और अगर आप अभी मुझसे पूछो कि क्या मैं टेस्ट मैच खेल सकता हूं तो मेरा जवाब नहीं होगा.’

तीस वर्षीय गुल पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उनके नाम पर 163 टेस्ट, 173 वनडे और 80 टी20 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement