भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को नए साल के आगमन (एक जनवरी) पर खूबसूरत तोहफा मिला है. वह पहली बार पापा बने हैं, उनकी वाइफ तान्या ने बेटी को जन्म दिया है. चोटिल उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं.
उमेश यादव और तान्या ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की है. उमेश ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह बेटी है.
It's a girl. 😘😘😍😘😍😘 pic.twitter.com/mdorY5nBUv
— Umesh Yaadav (@y_umesh) January 1, 2021
बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा- उमेश यादव को बेटी का पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही मैदान पर उतरेंगे.
Congratulations to @y_umesh on the birth of a baby girl today.
— BCCI (@BCCI) January 1, 2021
We also wish him a speedy recovery and hope to see him soon on the field 😊😊 pic.twitter.com/utpMVM6wUI
33 साल के उमेश यादव की जगह टी. नटराजन को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.