scorecardresearch
 

मुंबई टेस्टः यादव का खेलना संदिग्ध, डिंडा को बुलाया गया

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का पीठ के निचले हिस्से में परेशानी के कारण शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisement
X
उमेश यादव
उमेश यादव

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का पीठ के निचले हिस्से में परेशानी के कारण शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisement

अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में चार विकेट झटकने वाले यादव का बुधवार को स्कैन कराया गया और वह अभ्यास सत्र के लिये भी नहीं आये. बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को यादव के कवर के तौर पर बुलाया गया है.

दिलचस्प है कि डिंडा को इशांत शर्मा के लिये भी बतौर कवर खिलाड़ी बुलाया गया था. शर्मा वायरल बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये थे और अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन टीम प्रबंधन द्वारा रिलीज किये जाने के बाद डिंडा रणजी ट्राफी मैच खेलने आ गये थे.

भारतीय टीम पहले टेस्ट में नौ विकेट की जीत से चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाये है. दूसरा टेस्ट मुंबई में जबकि तीसरा टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है.

 

Advertisement
Advertisement