scorecardresearch
 

केविन पीटरसन के रनआउट फैसले के बाद ट्विटर पर छाए अंपायर संजय हजारे

आईपीएल-7 में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के बाद अंपायर संजय हजारे ट्विटर पर छा गए. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि संजय हजारे को ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

आईपीएल-7 में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के बाद अंपायर संजय हजारे ट्विटर पर छा गए. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि संजय हजारे को ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. केविन पीटरसन के रनआउट के फैसले ने हजारे को काफी फेमस बना दिया.

Advertisement

क्या है पूरा माजरा...
दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी का 7वां ओवर था, केविन पीटरसन 2 रन बनाकर क्रीज पर थे. रजत भाटिया ये ओवर फेंकने आए, दूसरी गेंद उन्होंने लेगकटर फेंकी जो पीटरसन के पैड से टकराई. बिना ये देखे कि गेंद कितनी दूर गई है पीटरसन दौड़ पड़े. जब तक वो अपनी क्रीज पर लौट कर आते विकेटकीपर संजू सैमसन ने डायरेक्ट थ्रो मार दिया था. स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर संजय हजारे ने उन्हें नॉटआउट करार दे दिया. रनआउट के लिए थोड़े से संदेह पर भी अंपायर थर्ड अंपायर की मदद ले सकते हैं. लेकिन संजय हजारे ने अपनी आंखों पर भरोसा करते हुए पीटरसन को नॉटआउट करार दे दिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि पीटरसन क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे. इस गलत फैसले का दिल्ली के कप्तान पीटरसन ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Advertisement

इसके बाद क्या था ट्विटर पर संजय हजारे के इस फैसले पर खूब चुटकियां ली गईं. किसी ने लिखा संजय हजारे की अंपायरिंग के लिए 2 मिनट का मौन तो किसी ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि कोई संजय हजारे को बताए कि ये आईपीएल है और यहां थर्ड अंपायर भी होता है.

संजय हजारे की अंपायरिंग पर कुछ इस तरह किया लोगों ने ट्वीट...

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement