टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के प्रशंसकों ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक मैच के दौरान अंपायरों की हूटिंग की. पुजारा यार्कशायर की ओर से वारविकशायर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच में उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने जब चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए थे तब आयरलैंड के तेज गेंदबाज बायड रैनकिन की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर पीटर मैकाय के हाथों कैच आउट दिया गया.
रीप्ले में स्पष्ट था कि मैकाय ने जमीन से टकराने के बाद कैच लिया है क्योंकि साफ कैच का कोई प्रमाण नहीं था. अंपायर स्टीव गैराट ने स्क्वायर लेग अंपायर जेरेमी लायड से सलाह के बाद पुजारा को आउट दिया. पुजारा जब ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तब खेल भावना नहीं दिखाने पर यार्कशायर के कुछ समर्थकों ने वारविकशायर के खिलाड़ियों की हूटिंग शुरू कर दी. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अंपायरों को भी दर्शकों की नाखुशी का सामना करना पड़ा.
उधर वारविकशायर के कोच डगी ब्राउन ने दावा किया कि 20 वर्षीय विकेटकीपर मैकाय ने स्पष्ट कैच लिया था.