scorecardresearch
 

सिराज का खुलासा- सिडनी टेस्ट में नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने उनसे क्या कहा था

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को कहा कि सिडनी टेस्ट में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणियां किए जाने के बाद मैदानी अंपायरों ने उनकी टीम को तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था.

Advertisement
X
Mohammed Siraj (Getty)
Mohammed Siraj (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंपायरों ने तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था
  • लेकिन रहाणे ने कहा- हमने कोई गलती नहीं की है तो हम खेलेंगे 
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी थी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को कहा कि सिडनी टेस्ट में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणियां किए जाने के बाद मैदानी अंपायरों ने उनकी टीम को तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था.

Advertisement

सिराज और उनके सीनियर साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में लगातार दो दिन नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी डेविड बून से शिकायत की.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी. सिराज को कुछ दर्शकों ने अपशब्द कहे. सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को यह बात बताई, जिन्होंने मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और पॉल विल्सन को इसकी जानकारी दी. 

सिराज ने हैदराबाद पहुंचने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में अपशब्द सहे. मामला चल रहा है और देखते हैं कि मुझे इंसाफ मिलता है या नहीं. मेरा काम कप्तान को इसकी जानकारी देना था.’ 

Mohammed Siraj (Getty)

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘अंपायरों ने हमें मैच छोड़ने को कहा, लेकिन रहाणे (भाई) ने कहा कि मैच नहीं छोड़ेंगे. हमने कोई गलती नहीं की है तो हम खेलेंगे.’ 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दर्शकों का खराब बर्ताव उनके लिए अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा बना. उन्होंने कहा, ‘इससे मैं मानसिक रूप से अधिक मजबूत हुआ. मैंने खेल पर उसका असर नहीं पड़ने दिया.’ छह दर्शकों को उस घटना के बाद मैदान से निकाल दिया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है.

Advertisement
Advertisement