scorecardresearch
 

ICC वनडे रैंकिंग में मजबूत हुई 'अजेय' टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक अजेय रथ पर सवार टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे टीम चैंपियनशिप रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. टूर्नामेंट से पहले 119 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया के 121 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक अजेय रथ पर सवार टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे टीम चैंपियनशिप रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. टूर्नामेंट से पहले 119 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया के 121 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं.

Advertisement

भारत ने ग्रुप राउंड में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया. इंग्लैंड दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जिससे ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा. दूसरे नंबर पर चल रही इंग्लैंड और तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम के 113 रेटिंग प्वॉइंट हैं लेकिन दशमलव तक गणना करने पर एलिस्टेयर कुक की टीम माइकल क्लार्क की टीम से आगे हो जाती है.

चौथे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका के एक अंक के नुकसान से 112 अंक हो गए हैं और वह एक स्थान नीचे खिसक गया है. श्रीलंका और पाकिस्तान क्रम से पांचवें और छठे स्थान के साथ टूर्नामेंट से पहली की अपनी रैंकिंग पर बरकरार हैं. खिलाड़ियों की सूची में फॉर्म में चल रहे भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा तीन स्थान के फायदे से टॉप फाइव में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

जडेजा वनडे गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. जडेजा के साथी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 15वें पायदान पर हैं. जडेजा आलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के इजाफे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ग्रुप राउंड तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 50वें स्थान पर वापसी की है. धवन ने टूर्नामेंट में अब तक 264 रन बनाए हैं जिसमें लगातार दो शतक भी शामिल हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स टॉप पर चल रहे हैं जबकि उनके हमवतन हाशिम अमला दूसरे स्थान पर हैं. भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं जबकि उनके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. सुरेश रैना एक स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं जबकि टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर तीन स्थान के नुकसान से 19वें पायदान पर खिसक गए हैं.

Advertisement
Advertisement