दुबई में दुनिया का पहला अंडरवाटर टेनिस कोर्ट बनेगा जहां दर्शक कांच के बड़े से गुंबद के जरिये समुद्र के भीतर या ऊपर से मैच देख सकेंगे. पोलैंड के आर्किटेक्ट किर्जिजौफ कोताला फिलहाल इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए निवेशक तलाश रहे हैं.
इस प्रस्तावित टेनिस कोर्ट को दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित टेनिस कोर्ट बुर्ज अल अरब स्काईक्रेपर के पास बनाया जाएगा.
कोताला के हवाले से एक स्थानीय पत्रिका ने कहा, ‘अभी कोई निवेशक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि इसमें लोगों की दिलचस्पी पैदा होगी. यह अच्छा सुझाव है.’
यह पूछने पर कि उन्होंने दुबई को क्यों चुना, उन्होंने कहा कि यहां टेनिस की अच्छी परंपरा है.