scorecardresearch
 

डॉन दाऊद ने दी PAK क्रिकेटर अफरीदी को धमकी, कहा- मुंह बंद रखो या नतीजे भुगतो

सूत्रों के मुताबिक, 12 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे दाऊद ने खुद शाहिद अफरीदी को फोन किया. उसने धमकी दी कि अपना मुंह बंद रखो या नतीजे भुगतने को तैयार रहो. अफरीदी का पूर्व क्रिकेट कप्तान मियादाद से फिक्सिंग के मामले को लेकर विवाद चल रहा है.

Advertisement
X
दाऊद के फोन के बाद अफरीदी ने साधी चुप्पी
दाऊद के फोन के बाद अफरीदी ने साधी चुप्पी

Advertisement

मोस्टवांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को फोन कर धमकी दी है. अपने समधी और पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियादाद से विवाद होने की वजह से डॉन ने अफरीदी को धमकाया है.

सूत्रों के मुताबिक, 12 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे दाऊद ने खुद शाहिद अफरीदी को फोन किया. उसने धमकी दी कि अपना मुंह बंद रखो या नतीजे भुगतने को तैयार रहो. अफरीदी का पूर्व क्रिकेट कप्तान मियादाद से फिक्सिंग के मामले को लेकर विवाद चल रहा है.

दोनों के बीच की जुबानी जंग पिछले दिनों पाकिस्तान में सुर्खियों में रही थी. लेकिन विवाद को बढ़ता देख डॉन ने अपने समधी का बचाव किया है. धमकी के बाद अफरीदी को डॉन का डर सता रहा है. वे अभी लाहौर में रहते हैं, लेकिन एक साल पहले तक कराची में रहते थे, जहां कथित तौर पर डॉन का भी आवास है. गौरतलब है कि मियादाद के बेटे की शादी दाऊद की बेटी से हुई है.

Advertisement

फिक्सिंग पर बढ़ा विवाद
जावेद मियादाद और शाहिद अफरीदी में अक्सर जुबानी जंग होती रही है. ताजा विवाद उस समय हुआ जब शाहिद अफरीदी ने संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने लिए फेयरवेल मैच कराने की अपील की।. इस पर मियादाद ने आरोप लगाया कि पैसे की लालच में अफरीदी ऐसी मांग कर रहे हैं. उन्होंने फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि शाहिद अपनी बेटी की कसम खाकर कहें कि उन्होंने फिक्सिंग की है. इस पर अफरीदी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी दी थी, लेकिन इससे पहले ही डॉन का फोन आने पर अफरीदी फिलहाल चुप हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement