scorecardresearch
 

धोनी और मिसबाह की तुलना करना गलतः शोएब मलिक

इंग्लैंड में टीम इंडिया और श्रीलंका में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फ्लॉप शो के बाद दोनों ही टीमों के कप्तान (एम एस धोनी और मिसबाह उल हक) को पद से हटाए जाने की मांग हो रही है.

Advertisement
X
धोनी और मिसबाह
धोनी और मिसबाह

इंग्लैंड में टीम इंडिया और श्रीलंका में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फ्लॉप शो के बाद दोनों ही टीमों के कप्तान (एम एस धोनी और मिसबाह उल हक) को पद से हटाए जाने की मांग हो रही है. दोनों की ही कप्तानी की निंदा हो रही है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि दोनों कप्तानों की तुलना नहीं करना बिल्कुल गलत है.

Advertisement

मलिक से पूछा गया था कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं कि कुछ आलोचक और कुछ पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान में मिसबाह और भारत में धोनी को कप्तान पद से हटाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनकी टीमें श्रीलंका और इंग्लैंड से हार गई हैं.

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक कप्तान की एक खराब सीरीज होती है, लेकिन मैं इन दोनों की तुलना नहीं करूंगा. इनके बीच कोई तुलना नहीं है क्योंकि धोनी ने प्रत्येक आईसीसी खिताब जीता है जो मिसबाह ने नहीं जीता.'

Advertisement
Advertisement