टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए मैनचेस्टर से अच्छी खबर है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों से राहत मिलने की उम्मीद है. सोमवार को भुवी ने टीम इंडिया के प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. वह पूरे अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद रहे. सबसे पहले नेट्स में गेंदबाजी भी की. हालांकि, उन्होंने ज्यादा देर तक बॉलिंग नहीं की. ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद आज तक की संवाददाता शिवानी गुप्ता ने बताया कि वह फिट नजर आ रहे थे.
आपको बता दें कि टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट 7 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेलना है. टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.
साउथैंप्टन टेस्ट में करारी हार के बाद भुवनेश्वर कुमार के टखने में सूजन की खबर ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. भुवनेश्वर का चौथे टेस्ट के लिए फिट होना इसलिए भी अहम है क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो ईशांत शर्मा अगला मैच भी नहीं खेलेंगे.
वहीं, शमी अहमद और अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. अगर सीरीज के इस मोड़ पर भुवी भी अनफिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया का सीरीज जीत पाने का सपना टूट सकता है. वहीं, टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार का परफॉर्मेंस भी बेहतरीन रहा है. उन्होंने अभी तक सीरीज में 15 विकेट झटके हैं, इसके अलावा 200 से ज्यादा रन भी बनाए हैं.