scorecardresearch
 

रेस्लिंग से पहले फर्नीचर स्टोर पर काम करता था ये सुपरस्टार, जानें WWE रेसलर्स के दिलचस्प किस्से

WWE Wrestlers Story: WWE यूनिवर्स में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में...

Advertisement
X
WWE Wrestlers Roman Reigns And The Rock
WWE Wrestlers Roman Reigns And The Rock

Advertisement

WWE सुपरस्टार्स के बारे में कहा जाता है कि वो रेसलिंग की दुनिया में आने से पहले इसके लिए स्कूलिंग करते हैं और दांव-पेंच सीखकर रिंग में एंट्री करते हैं. लेकिन सभी रेसलर्स की कहानी ऐसी नहीं है. WWE यूनिवर्स में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम आता है सुपरस्टार रोमन रेंस का.

रोमन रेंस

रोमन रेंस (Roman Reigns) को फुटबॉल खेलना काफी पसंद था. वो इसी में आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन तबीयत के साथ नहीं देने पर उन्हें फुटबॉल का शौक त्यागना पड़ा और जीवन को रास्ते पर लाने के लिए एक फर्नीचर हाउस में भी काम किया. WWE में एंट्री से पहले रोमन ने एक साल तक फर्नीचर स्टोर पर काम किया. उनका काम अलग-अलग दफ्तरों में फर्नीचर को पहुंचाना और उन्हें वहां सेट करना होता था. इस बात का जिक्र उन्होंने ESPN के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

Advertisement

roma-wwe_071420025321.jpg

कोफी किंग्सटन

2005 में WWE में कदम रखने वाले कोफी किंग्सटन अपने दांव-पेंच के लिए काफी मशहूर हैं. फुर्तीले शरीर और रिंग में जबरदस्त दिखने वाली तेजी के लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन उनके फैन्स शायद ही ये बात जानते होंगे कि वो WWE से पहले एक कंपनी में कैटालॉग सही करने का काम करते थे. वो Staples कंपनी में काम किया करते थे. लेकिन समय के साथ उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वो इसके अलावा भी कुछ कर सकते हैं और फिर उन्होंने WWE के रिंग में उतरने का मन बनाया.

kofi_071420025335.jpg

केविन ओवेंस

WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके सुपरस्टार केविन ओवेंस रिंग में एक धाकड़ लड़ाके के तौर पर देखे जाते रहे हैं. लेकिन रेसलिंग की दुनिया से पहले का उनका जीवन काफी मुश्किलों से गुजरा है. यहां तक कि उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में 7 साल बिताने के बाद भी बाहर काम किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो रेसलिंग के अलावा एक गैस स्टेशन पर भी काम किया करते थे.

kevin_071420025347.jpg

बैकी लिंच

WWE की महिला सुपरस्टार बैकी लिंच ने WWE के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के बारे में बताया था. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें फ्लाइट में अटेंडेंट के तौर पर काम करना पड़ा था. यही नहीं, उन्होंने दोस्तों के सहयोग से एक कार वॉश करने वाली दुकान भी खोली थी. इसके बाद उन्होंने बार में भी काम किया. अपने संघर्ष भरे दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो एक दुकान में पिज्जा बनाने का काम भी कर चुकी हैं. 2013 में उन्होंने WWE में कदम रखा.

Advertisement

नेओमी

WWE की पूर्व स्मैकडाउन चैंपियन रह चुकीं महिला सुपरस्टार नेओमी ने भी WWE के एक इंटरव्यू सीरीज में अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया था. रेसलिंग से पहले नेओमी एक डेकेयर सेंटर में बच्चों की देखभाल करने का काम करती थीं.

Advertisement
Advertisement