उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रियो पैरालंपिक-2016 में कांस्य पदक जितने वाले हाईजंप खिलाड़ी वरुण सिंह भाटी को बधाई दी है और साथ ही करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है. वरुण भाटी ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं.
अखिलेश यादव ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि वरुण भाटी ने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान और गौरव बढ़ाया है, उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से देश के दिव्यांगजन को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिए वरुण भाटी को बधाई दी है.
21 साल के वरुण भाटी को बचपन में ही पोलियो हो गया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हाई जंप को अपना जुनून लिया बना लिया. धीरे-धीरे उनकी पहचान एक अच्छे प्लीज के रूप में बनने लग गई और वह प्रतियोगिताओं में पदक जीतने लग गए. पैरा ओलंपिक की तैयारी वह लगातार पिछले 2 सालों से कर रहे थे और जब मौका सामने आया तब 1.86 मीटर कूद कर उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.