उत्तर प्रदेश सरकार ने आने वाले ओलंपिक में प्रदेश के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है. ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट को 4 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 2 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ सम्मानित किया जाएगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान किया है, जबकि पूर्ववती सरकार ने प्रचलित पुरस्कारों और सम्मानों को बंद करने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एशियन्स और कॉमनवेल्थ गेम्स सहित कई इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करने और मेडलिस्ट लगभग 500 खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया है.
- इनपुट IANS