scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन : सिगमंड-पेविक ने जीता मिश्रित युगल का खिताब

गैरवरीय जोड़ी जर्मनी की लौरा सिगमंड और क्रोएशिया के मैट पेविक ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. सिगमंड और पेविक की जोड़ी ने शुक्रवार को सातवीं वरीयता प्राप्त कोको वांडेवेघे और राजीव राम की अमेरिकी जोड़ी को फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दे दी.

Advertisement
X
लौरा सिगमंड और  मैट पेविक अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल वर्ग का खिताब
लौरा सिगमंड और मैट पेविक अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल वर्ग का खिताब

Advertisement

गैरवरीय जोड़ी जर्मनी की लौरा सिगमंड और क्रोएशिया के मैट पेविक ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. सिगमंड और पेविक की जोड़ी ने शुक्रवार को सातवीं वरीयता प्राप्त कोको वांडेवेघे और राजीव राम की अमेरिकी जोड़ी को फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दे दी.

लौरा सिगमंड और मैट पेविक ने जीता खिताब
दोनों जोड़ियां साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबला जीतने का पूरा जोर लगा रही थीं. सिर्फ वांडेवेघे इकलौती ऐसी खिलाड़ी थीं जो इससे पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी थीं. वह 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में उप-विजेता रही थीं. मैच के बाद सिगमंड ने कहा, 'मैं इस जीत से खुद अवाक हूं, मैं काफी खुश हूं, हमने शानदार खेल खेला. हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया.'

Advertisement

36 मिनट में जीता पहला सेट
सिगमंड और पेविक को पहला सेट जीतने में 36 मिनट का समय लगा. दूसरे सेट में राम और पेविक दोनों ने ही अपनी-अपनी सर्विस गंवाईं, हालांकि क्रोएशिया के खिलाड़ी ने सुधार किया और कुछ शानदार वॉली लगाईं. अमेरिकी जोड़ी दूसरे सेट में 3-4 से पीछे थी. इसके बाद क्रोएशिया के खिलाड़ी ने शनदार शॉट लगाते हुए मैच अपने नाम कर खिताब पर कब्जा जमाया.

Advertisement
Advertisement