scorecardresearch
 

US OPEN: नोवाक जोकोविच ने फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर जीता खि‍ताब

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन का खि‍ताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
जोकोविच का यह 10वां ग्रैंड स्लैम खिताब है
जोकोविच का यह 10वां ग्रैंड स्लैम खिताब है

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन फाइनल में रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर इस साल का अपना तीसरा और कैरियर का 10वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया .

Advertisement

बारिश के कारण तीन घंटे के विलंब और आर्थर एशे स्टेडियम पर फेडरर का समर्थन कर रहे दर्शकों को धता बताते हुए जोकोविच ने दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किया . इससे पहले वह 2011 में यहां विजयी रहे थे.

इस हार के साथ ही 34 बरस के फेडरर का 45 साल में सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन चैम्पियन बनने का सपना चूर-चूर हो गया . उन्होंने 17 ग्रैंडस्लैम खिताबों में से आखिरी 2012 विम्बलडन में जीता था.

बिल टिल्डेन की बराबरी

जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन खिताब भी जीते हैं. वह फ्रेंच ओपन फाइनल में स्टान वावरिंका से हारे नहीं होते तो उनका कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा हो गया होता. जोकोविच ने 10 ग्रैंडस्लैम जीतकर अमेरिका के बिल टिल्डेन की बराबरी कर ली. वह ब्योर्न बोर्ग और राड लावेर से एक खिताब पीछे हैं.

Advertisement

फेडरर ने मैच में 54 सहज गलतियां की और 23 में से चार ही ब्रेक प्वाइंट भुना सके. मैच के बाद जोकोविच ने कहा,‘मैं फेडरर और उनसे मिलने वाली चुनौती का बहुत सम्मान करता हूं.’ अब फेडरर और जोकोविच का एक दूसरे के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 21-21 का हो गया है.

Advertisement
Advertisement