लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने यूएस ओपन मिक्स डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. 1969 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब साल भर के अंदर ही किसी जोड़ी ने तीन प्रमुख खिताब अपने नाम किया हो.
दोनों ने यूएस ओपन के फाइनल में अमेरिका के सैम क्वैरी और बेथनी माटेक सेन्डस को 6-4, 3-6, 10-7 से हराया. पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबल्डन का खिताब भी जीता था.
42 साल के पेस अपना नौवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर ओपन खेल के मेल मिक्सड डबल्स में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पेस ने आठ प्रमुख मेल डबल्स चैंपियनशिप भी जीती हैं.
इस जीत के साथ मार्टिना हिंगिस 19 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली महिला बन गई हैं. जिसमें से 5 सिंगल्स, 10 वुमेन डबल्स शामिल हैं.