scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में लिएंडर पेस से भिड़ेंगे रोहन बोपन्ना

भारत के टेनिस प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार खबर. न्यूयॉर्क में चल रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के फाइनल में एक भारतीय जोड़ी का उतरना तय हो गया है क्योंकि इससे पहले सेमीफाइनल में दो भारतीय आपस में भिड़ने वाले हैं.

Advertisement
X
लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस
लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस

भारत के टेनिस प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार खबर. न्यूयॉर्क में चल रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के फाइनल में एक भारतीय जोड़ी का उतरना तय हो गया है क्योंकि इससे पहले सेमीफाइनल में दो भारतीय आपस में भिड़ने वाले हैं. सेमीफाइनल में मुकाबला रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस के बीच है जो अपने अपने जोड़ीदारों के साथ मिक्सड डबल्स में भिड़ेंगे.

Advertisement

टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप और होरिया तेकाउ पर वाकओवर मिला. उधर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी बोपन्ना और चीनी ताइपै की युंग जान चान ने कड़े मुकाबले में चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी को7-6, 5-7, 13-11 से हराया. बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग में भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

उन्होंने कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलीन को 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 10 ऐस लगाए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी तीन ही ऐस लगा सके. अब उनका सामना ब्रिटेन के डोमिनिक इंग्लोट और स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेट से होगा.

जूनियर लड़कियों के वर्ग में भारत की करमन कौर थांडी ने जर्मनी की कैथरीना होबगास्र्की को 6-3, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. अब वह रूस की एवजीनिया लेवाशोवा से खेलेगी. वहीं 15वीं वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली को पहले दौर में यूनान की वालेंटिनी जी ने 7-6, 6-3 से मात दी.

Advertisement
Advertisement