scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन: क्वार्टरफाइनल में पहुंचे पेस, सानिया

अमेरिकी ओपन में लिएंडर पेस और रादेक स्टेपानेक की जोड़ी ने पुरुष वर्ग जबकि सानिया मिर्जा और जी झेंग की जोड़ी ने महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
लिएंडर पेस की फाइल फोटो
लिएंडर पेस की फाइल फोटो

अमेरिकी ओपन में लिएंडर पेस और रादेक स्टेपानेक की जोड़ी ने पुरुष वर्ग जबकि सानिया मिर्जा और जी झेंग की जोड़ी ने महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

चौथी वरीयता प्राप्त पेस और उनके चेक गणराज्य के साथी ने 14वीं वरीयता प्राप्त माइकल लोडरा और निकोलस माहुत की जोड़ी को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया.

पेस और स्टेपानेक का सामना अब भारत के दिविज शरण और येन सुन लू की जोड़ी से हो सकता है.

निया और चेन की झेंग ने छठी वरीयता प्राप्त अन्ना लेना ग्रोनेफेल्ड और क्वेटा पेसचके की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया.

Advertisement
Advertisement