scorecardresearch
 

US ओपनः सानिया-सोरेस ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया, जब उन्होंने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन में खिताबी जीत दर्ज की.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा-सोरेस की जोड़ी ने जीता यूएस ओपन खिताब
सानिया मिर्जा-सोरेस की जोड़ी ने जीता यूएस ओपन खिताब

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया, जब उन्होंने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन में खिताबी जीत दर्ज की.

Advertisement

सानिया और सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस को 6-1, 2-6, 11-9 से हराया. आखिरी सेट में स्पीयर्स ने स्कोर 4-9 से 9-9 कर लिया था, लेकिन बैकहैंड पर उनकी वॉली बाहर निकल गई जिससे सानिया और सोरेस ने राहत की सांस ली.

सानिया और सोरेस इस टूर्नामेंट में पहली बार साथ खेले हैं. जीत के बाद सानिया ने कहा, ‘उनके साथ खेलने में मजा आ रहा है. वो इतने साल मेरे साथ नहीं खेले, पता नहीं क्यों?’ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी सोरेस के साथ खेलने की पुष्टि की.

सानिया इससे पहले 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन अपने हमवतन महेश भूपति के साथ जीत चुकी हैं. वह इस साल रोमानिया के होरिया तेकाउ के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं सकी.

Advertisement

सानिया इस बार यूएस ओपन के विमेंस डबल्स में भी जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सोरेस का यह दूसरा यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब है, उन्होंने 2012 में रूस की एकातेरिना माकारोवा के साथ खिताबी जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement