भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, मिश्रित युगल में सानिया ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
सानिया और कारा की जोड़ी को एक घंटा और 10 मिनट चले सेमीफाइनल में हिंगिस और पेनेटा की गैरवरीय जोड़ी के हाथों 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी सात में से सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा पाई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. दूसरी तरफ हिंगिस और पेनेटा ने पांच में से चार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया.
सानिया को लगातार दूसरे साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पिछले साल भी सानिया और चीन की जेई झेंग की जोड़ी अंतिम चार के मुकाबले में हार गई थी.
मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और सोरेस की जोड़ी अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेगी. मिश्रित युगल में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.