scorecardresearch
 

महिला युगल के सेमीफाइनल में सानिया हारीं

भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
महिला युगल सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक
महिला युगल सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक

भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, मिश्रित युगल में सानिया ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.

Advertisement

सानिया और कारा की जोड़ी को एक घंटा और 10 मिनट चले सेमीफाइनल में हिंगिस और पेनेटा की गैरवरीय जोड़ी के हाथों 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी सात में से सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा पाई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. दूसरी तरफ हिंगिस और पेनेटा ने पांच में से चार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया.

सानिया को लगातार दूसरे साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पिछले साल भी सानिया और चीन की जेई झेंग की जोड़ी अंतिम चार के मुकाबले में हार गई थी.

मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और सोरेस की जोड़ी अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेगी. मिश्रित युगल में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement