अमेरिका ने स्पेन को 77-64 से हराकर महिला बास्केटबॉल वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा. अमेरिकी टीम ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले के पहले चार मिनट में ही स्पेन के ऊपर 13 अंकों की बढ़त बना ली. इसके बाद अमेरिका पूरे मैच में कम से कम सात अंकों की बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा.
अमेरिका की माया मूरे ने सवार्धिक 18 अंक अर्जित किए. गौरतलब है कि 2006 को छोड़कर 1996 के बाद से अमेरिका लगातार ओलंपिक और वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा है. इस बीच हालांकि 2006 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अमेरिका को जरूर हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में मेजबान तुर्की को 74-44 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. कनाडा ने वहीं, चीन को 61-53 से हराकर पांचवा स्थान हासिल किया.