scorecardresearch
 

बोल्ट और आयाना को IAAF ने दिया बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड

उसेन बोल्ट को ट्रैक एवं फील्ड का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया है. उन्हें खेल की संचालन संस्था आईएएएफ के वार्षिक पुरस्कार के लिए छठी बार चुना गया है.

Advertisement
X
उसेन बोल्ट और अल्माज अयाना
उसेन बोल्ट और अल्माज अयाना

Advertisement

उसेन बोल्ट को ट्रैक एवं फील्ड का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया है. उन्हें खेल की संचालन संस्था आईएएएफ के वार्षिक पुरस्कार के लिए छठी बार चुना गया है. ओलंपिक में महिला 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इथोपिया की अल्माज अयाना को महिला वर्ग का पुरस्कार मिला.

बोल्ट साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए
आईएएएफ ने यहां भव्य समारोह में शुक्रवार को पुरस्कार दिए. एथलेटिक्स के अधिकारियों, खिलाड़ियों, पत्रकारों और आनलाइन पोल के जरिये विजेताओं का चयन किया गया. बोल्ट ने रियो ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता था और 2008 बीजिंग खेलों तथा 2012 लंदन खेलों के अपने प्रदर्शन को दोहराया था.

अयाना का शानदार प्रदर्शन
अयाना ने ओलंपिक 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 29 मिनट 17.45 सेकेंड के समय के साथ अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14 सेकेंड का सुधार किया था. बहरहाल बोल्ट छठी बार आईएएएफ का वार्षिक पुरस्कार पाकर बेहद उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement