scorecardresearch
 

डोप टेस्ट में पार्टनर फेल, उसेन बोल्ट से छिना 2008 ओलंपिक का गोल्ड

बोल्ट को 2008 ओलंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा है, क्योंकि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 खिलाड़ियों में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं.

Advertisement
X
उसेन बोल्ट
उसेन बोल्ट

Advertisement

दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट को बड़ा झटका लगा है. बोल्ट से 2008 ओलिंपिक में जीता गया गोल्ड मेडल छिन लिया गया है. दरअसल, रिले रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले उसेन बोल्ट की टीम के एक खिलाड़ी को पॉजिटिव पाया गया है. इस वजह से बोल्ट को मेडल खोना पड़ा. बोल्ट ने 2008 में तीन गोल्ड मेडल जीते थे, जिसमें से अब एक कम हो गया.

बोल्ट को 2008 ओलंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा है, क्योंकि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 खिलाड़ियों में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि कार्टर के शरीर में मिथाइलहेक्सैनियामाइन नाम की ताकत बढ़ाने वाली दवा पाई गई जिस पर प्रतिबंध है.

बोल्ट का एक गोल्ड हुआ कम
ओलंपिक में 9 गोल्ड जीतने वाले बोल्ट के पदकों की संख्या अब 8 हो गई है. बोल्ट 2008, 2012 और 2016 ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं. पिछले तीनों ओलंपिक में उन्होंने तीन-तीन गोल्ड जीत इतिहास रचा है. इस तरह वो हैट्रिक की हैट्रिक लगा चुके थे.

Advertisement
Advertisement