दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट को बड़ा झटका लगा है. बोल्ट से 2008 ओलिंपिक में जीता गया गोल्ड मेडल छिन लिया गया है. दरअसल, रिले रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले उसेन बोल्ट की टीम के एक खिलाड़ी को पॉजिटिव पाया गया है. इस वजह से बोल्ट को मेडल खोना पड़ा. बोल्ट ने 2008 में तीन गोल्ड मेडल जीते थे, जिसमें से अब एक कम हो गया.
बोल्ट को 2008 ओलंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा है, क्योंकि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 खिलाड़ियों में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि कार्टर के शरीर में मिथाइलहेक्सैनियामाइन नाम की ताकत बढ़ाने वाली दवा पाई गई जिस पर प्रतिबंध है.
#UPDATE Usain Bolt loses 2008 4x100m gold medal after teammate Nesta Carter is found to have tested positive: UK media #Olympics
— ANI (@ANI_news) 25 January 2017
बोल्ट का एक गोल्ड हुआ कम
ओलंपिक में 9 गोल्ड जीतने वाले बोल्ट के पदकों की संख्या अब 8 हो गई है. बोल्ट 2008, 2012 और 2016 ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं. पिछले तीनों ओलंपिक में उन्होंने तीन-तीन गोल्ड जीत इतिहास रचा है. इस तरह वो हैट्रिक की हैट्रिक लगा चुके थे.