स्टार स्प्रिंटर उसेन बोल्ट ने जमैका की चार गुणा 100 मी रिले पुरूष टीम को लंदन ओलंपिक खेलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभायी और लगातार दूसरे ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल से अपना अभियान खत्म किया.
बीजिंग में चार साल पहले तीन विश्व रिकार्ड बनाने के बाद फर्राटा धावक बोल्ट ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में तीन-तीन गोल्ड मेडल की उपलब्धि हासिल की. बोल्ट ने इससे पहले 100 मी और 200 मी स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल बरकरार रखे थे.
लंदन खेलों की ट्रैक एवं फील्ड में अपनी अंतिम रेस में बोल्ट ने अमेरिका के रेयान बेली को 36.84 सेकेंड से पछाड़ते हुए आगे बढ़े. इससे जमैका की टीम ने पिछले विश्व रिकार्ड को सेकेंड के हिस्से से सुधारा.
जमैकाई टीम में बोल्ट के अलावा नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर, योहान ब्लेक शामिल थे. जमैका ने पिछले साल चार गुणा 100 मी रिले में विश्व रिकार्ड बनाया था और अब टीम ने सेकेंड के .01 हिस्से से विश्व रिकार्ड कायम किया.
इस स्पर्धा में अमेरिका ने रजत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने कांस्य पदक जीता.