जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को शनिवार को लगातार चौथी बार आईएएएफ का ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर’ चुना गया. बोल्ट ने इस प्रतिष्ठित खिताब की दौड़ में अमेरिका के बाधा दौड़ के धावक एरिस मेरिट और कीनिया के धावक डेविड रूडीशा को पछाड़ा.
इस साल लंदन ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर के अपने खिताब की रक्षा करने में सफल रहे जमैका के बोल्ट ने इससे पहले 2008, 2009 और 2011 में यह पुरस्कार अपने नाम किया था.
अमेरिका की फर्राटा धावक एलिसन फेलिक्स को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया. उसेन बोल्ट इस दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए.
अपने कोच और प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए बोल्ट ने कहा, ‘इस पुरस्कार को चौथी बार हासिल करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. मैंने इस साल कड़ी मेहनत की और पूरी तरह से एकाग्र रहा. यह सत्र मेरे सबसे कड़े सत्र में से एक रहा. मैंने कई उतार चढ़ाव देखे, हालांकि हम इस बारे में बात करना पसंद नहीं करते.’