scorecardresearch
 

उसेन बोल्ट ने 9.88 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस

रेसर्स ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट में जीत के बाद बोल्ट ने कहा, ‘यह परफेक्ट रेस नहीं थी, लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जीता और चोटिल भी नहीं हुआ.’

Advertisement
X
उसेन बोल्ट
उसेन बोल्ट

Advertisement

रियो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी का अहसास कराते हुए फर्राटा उस्ताद उसेन बोल्ट ने सिर्फ 9.88 सेकेंड में 100 मीटर की रेस जीत ली, जो इस साल का दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. रेसर्स ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट में जीत के बाद बोल्ट ने कहा, ‘यह परफेक्ट रेस नहीं थी, लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जीता और चोटिल भी नहीं हुआ.’

निकेल एश्मीएडे और योहान ब्लैक ने 9.94 सेकंड का समय निकाला, जबकि असाफा पावेल ने 9.98 सेकंड में रेस पूरी की. इस साल फ्रांस के जिम्मी विकाउत ने सबसे कम वक्त में रेस पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने सात जून को मॉन्ट्रियल में 9.86 सेकंड में रेस पूरी कर ली थी.

महिला वर्ग में शैली को मिली जीत
उधर, महिला वर्ग में वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन शैली अन फ्रेसर प्रायस को जीत मिली. उन्होंने 100 मीटर रेस 11.09 सेकंड में पूरी कर ली, जबकि अमेरिका की बारबरा पियरे दूसरे और त्रिनिदाद टोबैगो की कैली अन बापटिस्टे तीसरे स्थान पर रहीं.

Advertisement
Advertisement