जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा का खिताब बरकरार रखा है.
बोल्ट ने लुझनिकी स्टेडियम में भारी बारिश के बीच सेशन का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए 100 मीटर की दौड़ 9.77 सेकेंड में पूरी करके स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.
अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन ने 9.85 सेकेंड के साथ रजत जीता, जबकि जमैका के नेस्टा कार्टर ने 9.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.
बहरहाल, मौजूदा नतीजों से फर्राटा रेस में उसेन बोल्ड की बादशाहत एक बार फिर साबित हो गई है.