दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के ट्रैक एंड फील्ड स्टार उसेन बोल्ट अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगले महीने ट्रैक पर इस सीजन की शुरुआत करेंगे. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एंड फील्ड सीजन का करीब आधा समय बीत चुका है, हालांकि सीजन की शुरुआत करने में हुई देरी को बोल्ट ने चिंता की बात नहीं बताई.
बोल्ट ओलंपिक फरार्टा दौड़ में 6 गोल्ड मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले धावक हैं. बोल्ट ने कहा कि आने वाले दो साल उनके करियर का बहुत महत्वपूर्ण समय होने वाला है. पिछले साल बेस्ट एथलीट चुने गए बोल्ट चेक गणराज्य में 17 जून को ओस्ट्रावा में होने वाली प्रतिस्पर्धा 'गोल्डन स्पाइक' में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह 5 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग और अगस्त में स्वीडन के माल्मो में होनी वाली प्रतिस्पर्धाओं में भी हिस्सा लेंगे.
27 वर्षीय बोल्ट ज्यूरिख में भी 28 अगस्त को अपनी चुनौती पेश करेंगे. बोल्ट ने कुछ दिन पहले ही कहा था, 'चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने तरीके से सीजन की शुरुआत करता हूं और आप जानते हैं कि कोई भी सीजन पूरा नहीं होता.'
बोल्ट ने इस साल के प्लान के बारे में कहा, 'मैं बहुत कम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहता हूं, क्योंकि आने वाले दो साल काफी महत्वपूर्ण हैं.' वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट को पूरा भरोसा है कि वह 5 साल पहले बर्लिन में बनाए गए अपने ही दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं.
बोल्ट ने बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप की 100 मीटर स्पर्धा में 9.59 सेकेंड और 200 मीटर स्पर्धा में 19.19 सेकेंड समय निकालते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी उनके नाम पर बरकरार है.