विश्व के तीव्रतम इंसान, जमैका के उसेन बोल्ट ने कहा है कि वे इस साल स्कॉटलैंड की राजधानी ग्लासगो में होने वाले 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 23 जुलाई से तीन अगस्त तक होगा.
उसेन बोल्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि वे इस सप्ताह के अंत में होने वाले जमैकन चैम्पिनयशिप में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन वे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयन के लिए मौजूद रहेंगे. बोल्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने चयन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं.
बोल्ट ने स्पष्ट किया है कि वे ग्लासगो में सिर्फ रिले स्पर्धा में हिस्सा लेंगे. वैसे 100 तथा 200 मीटर बोल्ट की पसंदीदा स्पर्धाएं हैं.
गौरतलब है कि बोल्ट ने बीजिंग ओलम्पिक और लंदन ओलम्पिक में 100, 200 और चार गुणा 100 रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीता था. बोल्ट मौजूदा ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन हैं.