फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी जस्टिन गैटलिन की चुनौती को पूरी तरह से समाप्त करके 200 मीटर का खिताब जीता जो उनका इस साल की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल है.
जस्टिन गैटलिन को हराया
इससे पहले 100 मीटर दौड़ में भी गैटलिन को पीछे छोड़ने वाले बोल्ट ने 200 मीटर में 19.55 सेकेंड का समय निकाला और इस तरह से फिर साबित कर दिया कि फर्राटा दौड़ में उनका कोई सानी नहीं है. बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में सभी की निगाहें बोल्ट और गैटलिन पर टिकी हुई थी. गैटलिन ने सेमीफाइनल में बोल्ट को पीछे छोड़ा था लेकिन 100 मीटर की तरह जमैका के एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल के लिए बचाकर रखा था.
अनासो जोबोदवाना तीसरे नंबर पर रहे
गैटलिन उनके करीब भी नहीं फटक पाये और उन्हें 19.74 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के अनासो जोबोदवाना ने 19.87 सेकेंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. बोल्ट का यह विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में चौथा गोल्ड मेडल है. उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों से लेकर अब तक 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में 12 में से 11 स्वर्ण पदक जीते हैं. वह केवल दीगू में 2011 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर में गलत शुरूआत के कारण खिताब नहीं जीत पाए थे.
इनपुट: भाषा