scorecardresearch
 

करियर की आखिरी 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचे बोल्ट

बोल्ट ने अपने करियर में 19 विश्व और ओलंपिक पदक जीते हैं. वह विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
X
उसैन बोल्ट
उसैन बोल्ट

Advertisement

विश्व रिकॉधारी एथलीट जमैका के उसैन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह बोल्ट के करियर की अंतिम 100 मीटर रेस होगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 30 साल के बोल्ट ने शुक्रवार को हीट-6 में अच्छी शुरुआत की और 10.07 सेकंड के साथ पहला स्थान हासिल किया. हर हीट से तीन सबसे अच्छा समय निकालने वाले एथलीट स्वत: सेमीफाइनल में पहुंचते हैं. 100 मीटर का सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार रात 11.35 बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल रात 2.15 मिनट पर होगा.

बोल्ट ने अपने करियर में 11 वर्ल्ड और 8 ओलंपिक पदक जीते हैं. वह विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगे. बोल्ट हालांकि अपने प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि ट्रैक पर लगाए गए ब्लॉक्स के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई और इसी कारण वह अच्छा समय नहीं निकाल सके.

Advertisement

बोल्ट के नाम 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है. बोल्ट ने 9.58 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी. इसके अलावा 200 मीटर में 19.19 सेकंड के साथ वह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखे हुए हैं. इसके अलावा बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी विश्व रिकॉर्ड है. बोल्ट ने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलंपिक खेलों में 100, 200 तथा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था.

 The struggle is real #MissionLondon pic.twitter.com/83rRHaGH2d

 

Advertisement
Advertisement