scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना महिला विश्व चैंपियन

जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और आलराउंडर एलिस पैरी के करिश्माई प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर रिकार्ड छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता.

Advertisement
X
आईसीसी महिला विश्व कप
आईसीसी महिला विश्व कप

जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और आलराउंडर एलिस पैरी के करिश्माई प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर रिकार्ड छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता.

Advertisement

कैमरून ने 76 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये जबकि राचेल हेन्स ने 52 रन की पारी खेली. अंतिम क्षणों में कप्तान जोडी फील्ड्स (नाबाद 36) और पैरी (नाबाद 25) ने तेजी से रन बनाये जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पैरी ने इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया जिससे उसकी टीम आखिर तक नहीं उबर पायी. कैरेबियाई टीम आखिर में 43.1 ओवर में 145 रन पर सिमट गयी. पैरी ने दस ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये.

लिसा स्टालेकर, एरिन ओसबोर्न और मेगान शट ने दो-दो विकेट लेकर उन्हें पूरा सहयोग दिया. वेस्टइंडीज की केवल तीन बल्लेबाज 20 रन के पार पहुंची जिनमें से कप्तान मेरिसा एगुलिएरा ने सर्वाधिक 23 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता है. इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997 और 2005 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

Advertisement

दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत ने जब भी विश्व कप की मेजबानी की तब ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनने में सफल रहा. इससे पहले भारत ने 1978 और 1997 में महिला विश्व कप की मेजबानी की थी. कीशोना नाइट (नाबाद 21) को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बीच में क्रीज छोड़नी पड़ी थी. एगुलिएरा और डींड्रा डोटिन (21) ने कुछ लंबे शाट लगाये लेकिन रन गति बढ़ाने के दबाव में कैरेबियाई टीम के विकेट गिरते रहे जिससे ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित हो गयी थी. इससे पहले वेस्टइंडीज का क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा जिसका ऑस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठाया और महिला विश्व कप के फाइनल में अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया.

इससे पहले पांच बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया ने ही 2005 में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 215 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाज मैगान लैनिंग और हेन्स ने पहले विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की. लैनिंग ने 41 गेंद पर छह चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली. हेन्स ने इसके बाद कैमरून के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े. कैरेबियाई टीम ने हेन्स को आउट करने के बाद अपना 100वां वनडे मैच खेल रही अलेक्सांद्रा ब्लैकवेल (3) को भी पवेलियन भेजा. आस्ट्रेलिया ने हालांकि वेस्टइंडीज को शिकंजा कसने का मौका नहीं दिया. कैमरून और लिसा स्टालेकर (12) ने चौथे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले के ओवरों का उपयोग नहीं कर पाया और इन पांच ओवरों में उसने केवल 15 रन बनाये. आखिर में फील्ड्स और पैरी ने टीम को 250 रन के पार पहुंचाया. वेस्टइंडीज की तरफ से शकाना क्विनटाइन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अनीसा मोहम्मद, शानेल डेली, ट्रिमाने स्मार्ट और स्टेफनी टेलर ने एक एक विकेट हासिल किया.

Advertisement
Advertisement